एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म अपकमिंग 'इमरजेंसी' की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। एक के बाद एक इस फिल्म के किरदारों के फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अब मिलिंद सोमन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस बीच कंगना रनौत ने मिलिंद सोमन का लुक अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस लुक में मिलिंद सोनम 'इमरजेंसी' में फील्डो मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल निभाते नजर आएंगे। मिलिंद का यह लुक देख हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मिलिंद सोमन, सैम मानेकशॉ के किरदार में। भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और जिनकी सेवा उनकी ईमानदारी के रूप में प्रतिष्ठित थी। बता दें कि यह फिल्म 25 जून, 2023 को रिलीज की जाएगी।