एलआईसी के कर्मियों ने एलआईसी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईओपी) के निर्णय के विरोध सहित कई अन्य मांगों के लिए सरकार के खिलाफ पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष विकास सिंह कार्की के नेतृत्व में सोमवार को एलआईसी कर्मी बैंक रोड स्थित मुख्य शाखा में एकत्र हुए। उन्होंने वहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एलआईसी का विनिवेश करना चाहती है, ये एलआईसी जैसे सफल सार्वजनिक संस्थान के निजीकरण की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल का मुख्य कारण एलआईसी आईपीओ के निर्णय का विरोध है।
उन्होंने सार्वजनिक संस्थान का निजीकरण न करने, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, फैमिली पेंशन में सुधार, एलआईसी में क्लास तीन और चार में नई भर्तियां करने, नई श्रम संहिता को रद्द करने, असंगठित क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा के उपाय लागू करने, आवश्यक वस्तुओं की कीमत पर अंकुश लगाने, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अधिक बजट आवंटित करने की मांग की। इस मौके पर शाखा सचिव महेंद्र सिंह, मोहन चंद्र, राजीव जोशी, तरुण कुमार, दीपक कुमार, अमृता जोशी आदि कर्मी मौजूद रहे।