ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लक्ष्मण झूला चौक तपोवन स्थित राजस्थानी गेस्ट हाउस में रिंकू (32 वर्ष) पिछले दो महीने से मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बुधवार की रात को रिंकू अपने कमरे में बेसुधी की अवस्था मे पड़ा मिला। जिसे आपातकालीन सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गेस्ट हाउस संचालक अनिल रोहिला ने बताया कि रिंकू पिछले लंबे समय से उनके दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस में कार्य करता था। जो कि अभी दो महीने से मुनिकीरेती के तपोवन स्थित राजस्थानी गेस्ट हाउस में आया था। पुलिस ने रिंकू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।