ऋषिकेश: दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक रितिक खेरवाल पुत्र विनोद खेरवाल निवासी राजीवनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है। जमानत मिलने के बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इस वजह से कोर्ट ने उसके खिलाफ वांरट जारी किया। पुलिस ने सोमवार को उसे क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।