Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 11:30 am IST


देर रात कांपी उत्तरकाशी की धरती, 2.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता


उत्तरकाशी : उतराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के अनुसार जनपद की किसी भी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 18 दिसबंर को उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली थी।धरती का कंपन महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।