हाल ही में पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी कच्ची शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर कई सौ लीटर लहन बरामद की है. जिसे आबादी से दूर जंगलों और झाड़ियों में छिपा कर रखा गया था.बता दें कि बीते दिनों एक ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पति के घर कच्ची शराब पीने के बाद 9 लोगों की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि अब इलाके में ना तो कच्ची शराब बनेगी और ना बिकेगी. लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के इन दावों के बावजूद अभी भी इसी इलाके में धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है. इस बात का खुलासा शुक्रवार शाम एक बार फिर से उस समय हुआ जब जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने पथरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर जंगलों और नदी नालों में छिपाकर रखी गई करीब 12 सौ लीटर लहन को बरामद किया