मुख्यमंत्री पुष्कर साइकिल पर सवार, सोशल डिस्टेसिंग तार तार
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए साइकिल पर सवार हो गए। इस दौरान उनके साथ किच्छा के बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला भी साइकिल चलाते दिखाई दिए। आपको बता दें कि पंतनगर विश्वविद्यालय कैंपस में मुख्यमंत्री ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के चलते यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर साइकिल पर सवार हुए। मुख्यमंत्री ने निश्चित तौर पर एक अच्छी पहल की शुरुआत की थी लेकिन सीएम की इस पहल पर अन्य नेताओ और कार्यकर्ताओं ने पलीता लगा दिया।