Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 7:30 am IST


गंगनहर में डूबा नौवीं का छात्र, साथियों पर धक्का देने का आरोप


कलियर-धनौरी के बीच गंगनहर में नौवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में डूबकर लापता हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र साथियों के साथ बाइक से कलियर पहुंचा था। वहीं स्वजन साथियों पर उसे गंगनहर में धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं।

रुड़की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय वंशपाल रुड़की स्थित एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वंशपाल स्कूल के साथियों के साथ बाइक पर कलियर आया था। कलियर में धनौरी रोड पर गंगनहर किनारे खड़ा वंशपाल अचानक अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर पड़ा। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। छात्र को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। छात्र के स्वजन ने साथियों पर वंशपाल को गंगनहर में धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। वहीं वंशपाल के साथियों ने पुलिस को बताया कि वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गंगनहर में डूब गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।