बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान की गिनती इंडस्ट्री के सबसे रॉयल कपल्स में होती है। ये दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों सैफ और करीना का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीना अपने घर के बाहर बड़े बेटे तैमूर अली खान के सामने अपने पति सैफ अली खान को होंठों पर किस करती हुईं नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना, सैफ और तैमूर गाड़ी से उतरते हैं। इस दौरान तैमूर अपने पिता के कंधे पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं। करीना सैफ को बुलाती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस कर लेते हैं। करीना के इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में जुट गए हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट करके कह रहे हैं कि कपल को तैमूर के सामने किस नहीं करना चाहिए। कई लोगों ने इसे 'नौटंकी' बताया और कहा, यह सब दोनों को घर के अंदर करना चाहिए।