देहरादून 21 दिसम्बर।उत्तराखंड विधानसभा में 21 जून 2018 (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से अनवरत जारी योग श्रृंखला का 31वां भव्य कार्यक्रम विधानसभा परिसर में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम के दौरान कई विधायकों द्वारा योग अभ्यास भी किया गया।
इस अवसर पर योग आचार्य विपिन जोशी ने विधायकों एवं कर्मचारियों को योग के गुर सिखाए वही कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण एवं विधानसभा अध्यक्ष ने भी योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विधानसभा के उन सभी कर्मियों को सम्मानित किया जो लगातार प्रत्येक माह की 21 तारीख़ को आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।जिसमें संजय रावत, हेम गुरानी, हिमांशु त्रिपाठी, किशोर पांडे ,शिवम छाबड़ा, कपिल धोनी, विवेक चमोला ,दीपचंद्र , पुष्कर रौतेला सहित कई अन्य कर्मियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधानसभा के उप सूचनाअधिकारी भारत चौहान को अभी तक के योग के 31 कार्यक्रमों को अनवरत संचालित करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए योग एवं आयुर्वेद की दवाओं और नुस्खे का सेवन लाभकारी सिद्ध हुआ है