उत्तराखंड: नौ नए संक्रमित मिले, स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल पालन के निर्देशप्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर नौ नए संक्रमित मामले मिले हैं, जबकि तीन मरीज ठीक हुए हैं। 58 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार को 1435 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार जिले में पांच, देहरादून में दो, नैनीताल और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इस दौरान किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।तीन संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 88739 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी ओर राजधानी के एक निजी स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। उसकी हालत सामान्य है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को दो दिन के लिए बंद करा दिया है। स्कूल को सैनिटाइज भी कराया गया है। वहीं, देश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है।ऐसे में छात्रा के संक्रमित होने से विभाग, स्कूल और अभिभावक सकते में हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने कहा कि सभी स्कूलों से कहा गया है कि बच्चों को मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन और हाथों को धुलने या सैनिटाइज करना सुनिश्चित कराएं। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर योग्य डॉक्टर से जांच कराएं।