विकासखंड कीर्तिनगर के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधान संगठन ने उपखंड कार्यालय का घेराव किया। गुस्साए प्रधानों ने विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के तार लटके हुए हुए हैं। हवा चलने पर आपस में टकरा जाते हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है। बारिश होने पर करंट फैलने का खतरा बना रहता है। कई बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं और कई गिरने वाले हैं। प्रधानों ने विभाग से नियमित मीटर रीडिंग की भी मांग की है। प्रधान संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के भीतर उपखंड अधिकारी के स्थानांतरण और समस्याओं के निराकरण की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर 6 सितंबर से उपखंड कार्यालय में तालाबंदी शुरू करने की चेतावनी दी।