बिग बॉस ओटीटी और स्प्लिट्सविला जैसे रिएलिटी शोज में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं। उर्फी को उनके काम से ज्यादा उनके अतरंगी फैशन सेंस की वजह से पहचाना जाता है। वे लगभग हर दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं जिनमें कभी वो चेन, स्मार्टफोन या फूलों से खुद को कवर किये हुए दिखती हैं। वहीं कई बारे वे टॉपलेस होकर पोज देती हुई भी नजर आती हैं। इसी फैशन सेंस के लिए कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन इस बार किसी ने उनके खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट फाइल कर दी है। बता दें कि वकील अली काशिफ खान देशमुख द्वारा अंधेरी पुलिस स्टेशन में कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उर्फी सार्वजनिक जगहों और सोशल मीडिया पर गैरकानूनी और 'ऑब्सीन' काम करती हैं। फिलहाल इस बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है।