Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 2:24 pm IST

अपराध

सीसीटीवी में बेखौफ घूमता नज़र आ रहा है अमृतपाल, 13 दिनों में नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे...


खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस लगातार 13 दिनों से ढूंढ रही है। 

पंजाब पुलिस बड़ें पैमाने पर उसकी तलाश में जुटी है। इस बीच खबर है कि, अमृतपाल सिंह और उसके आका पापलप्रीत सिंह ने एक बार फिर होशियारपुर शहर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस को चकमा दे दिया है। अमृतपाल समेत तीन लोगों के साथ एक इनोवा गाड़ी को पुलिस ने मंगलवार रात नाके पर रोका लेकिन वे अंधेरे में भागने में सफल रहे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल इनोवा गाड़ी में था जिसे छोड़ वो स्विफ्ट कार में बैठा और अपने साथी के साथ फरार हो गया। होशियारपुर फगवाड़ा रोड स्थित मेनारिया गांव में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पंजाब पुलिस सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार की तलाश में जुट गयी है। गाड़ी का आखिरी नंबर 9168 मिला है। फिलहाल, पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है, और उसकी तलाश चल रही है।

हालांकि 28 घंटो से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी उनके हत्थे अमृतपाल नहीं चढ़ा है. पुलिस होशियारपुर समेत 50 से ज्यादा गांव में छापेमारी कर रही है। ड्रोन से खेतों और घरों पर सर्च किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि, अमृतपाल अभी भी बहुत दूर नहीं निकला है, और आसपास के ही गांव या खेत में छुपा हो सकता है।