मंगलवार रात गुप्तकाशी-छेनागाड़ उछोला सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़े हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थाना गुप्तकाशी टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरा: गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुप्तकाशी-छेनागाड़ उछोला सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो वाहन संख्या यूके UK 13TA 0386 में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे. जिनमें सुनील पुत्र वसुदेव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उछोला (वाहन चालक), दिलीप लाल पुत्र शेरू लाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम क्यार्क बरसूडी, जगदीश सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम उछोला बैठे थे.