Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 1:51 pm IST


कोरोना : मकर संक्रांति स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि Üð14 जनवरी को बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के लिए बॉर्डर से अनुमति नहीं दी जाएगी। हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। शासन ने जिला प्रशासन को इस मामले में हरिद्वार के वरिष्ठ संतों से सलाह-मशविरा कर उनका पक्ष लेने को कहा। इसके बाद देर शाम को डीएम ने मकर संक्रांति स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए।