चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद अब एक अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए आज से हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो गई है। श्रद्धालु जीएमवीएन की हेली सर्विस वेबसाइट http://heliservices.uk.gov.in पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एक अक्टूबर से हेली सेवाएं शुरू हो रही हैं। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शूरू कर दी गई हैं।