Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Apr 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

उड़ान भरते ही टकराया पक्षी, अमेरिकन एयरलाइंस की करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग...


फ्लाइट से हम कम समय में भले ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं। लेकिन ये सफर बहुत ही जोखिम भरा होता है। 

अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गया। विमान में आग लगने से इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब विमान से एक पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही उससे एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमेरिका के ओहियो एयरपोर्ट पर कराई गई। 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें और धुएं को निकलता हुआ देखा जा सकता है।