इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री हेजल
कीच और युवराज सिंह के घर एक बेटे का जन्म हुआ। हालांकि दोनों ने बेटे की कोई
तस्वीर और उसका नाम शेयर नहीं किया था। फादर्स डे के खास मौके पर इस कपल ने अपने
बेटे का नाम फैंस के साथ शेयर किया।
हेजल ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे
की दो मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं और एक सुपर स्वीट नोट के साथ उसका नाम - ओरियन
कीच सिंह शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है ओरियन
कीच सिंह। मम्मी और डैडी को उनका छोटा सा पुत्तर बहुत पसंद है। हर मुस्कान के साथ
आपकी आंखें चमक उठती हैं, जैसे
सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है।"