पर्यटक नगरी लैंसडाउन के जहरीखाल बाजार में अचानक कार धू धू कर जलने लगी. बताया जा रहा है कि कार सवार लैंसडाउन से जहरीखाल जा रहे थे. तभी जहरीखाल मार्केट में अचानक कार से धुआं उठने लगा, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. किसी तरह कार सवारों ने वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही कार जलकर राख हो गई थी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं बीच बाजार में कार में आग लगने से लोग दहशत में आ गए. जहां पर कार पर आग लगी वहां पर कई कारें खड़ी थी.