Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 9:51 pm IST


Gadget- Insider



UBON GBT-22A

UBON GBT-22A में लंबी बैटरी लाइफ के लिए 500mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ V5.0 वर्जन दिया है जिसकी कनेक्टिविटी की रेंज 10 मीटर है। UBON GBT-22A स्पीकर को फोन, लैपटॉप और टैब किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

UBON GBT-22A की डिजाइन सिलेंडर के आकार की है। बॉडी प्लास्टिक जैसी है। इसमें बैटरी इंडिकेटर और पावर के लिए एलईडी लाइट भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर के साथ बढ़िया बास भी है. UBON GBT-22A ऑडियो बार की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरियंट में मिल जायेगा।