Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 12:59 pm IST


भिक्षुक भी महाकुंभ में देंगे ड्यूटी, मिलेगा वेतन, पुलिस ने शुरू की ये पहल


देहरादून। कुंभ मेला पुलिस ने हरिद्वार में एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। इस पहल की काफी सराहना हो रही है। दरअसल, एक ओर उत्तराखंड पुलिस भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान चला रही है। इसके साथ ही भिक्षा मांगने वालों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में कुंभ मेला पुलिस ने भिखारियों को रोजगार देने की एक पहल शुरू की है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल के नेतृत्व में भिक्षुकों का मेडिकल व कोविड टेस्ट करवाया गया। इसके बाद इन सभी भिक्षुकों की ड्यूटी कुंभ मेला में लगाई गई है। इन सभी को मासिक वेतन भी दिया जाएगा। पुलिस ने इन सभी को नये वस्त्र, जूते और कंबल देकर रविवार को सम्मानित किया।