भीमताल (नैनीताल)। आपदा के बाद से लोग पानी की बूंद के लिए तरस रहे हैं लेकिन जलसंस्थान के जिम्मेदार अधिकारी समस्या को हल करने में नाकाम रहे हैं। इससे लोगों में जलसंस्थान के प्रति नाराजगी है और लोग लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की बात कर रहे हैं।
भीमताल में जूनस्टेट के पंप हाउस की मोटर खराब होने और ब्लॉक के पंप हाउस में खराबी से लोग पिछले पांच दिनों से पानी के लिए परेशान हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप पाठक ने बताया कि जलसंस्थान की लापरवाही से लोग पानी के लिए परेशान है। बताया कि जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता फोन नहीं उठा रहे हैं। लोगों को टैंकरों और हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है।