भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला के 121 वें मंचन में आज राम जन्म की लीला का मंचन किया गया । मुख्य अतिथि आप के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री ने राम के जीवन से सीख लेने व् श्री राम के बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। रामलीला कमेटी के सचिव हेम पंत ने बताया की झूलाघाट क्षेत्र की रामलीला में भारत सहित नेपाल के कलाकार हिस्सा लेते है जिसमे भारत व् नेपाल के दर्शक सैकड़ों की संख्या में रामलीला देखने को आते है मंचन में ललित भट्ट,भुवन पंगरिया,कैलाश भट्ट,सदानन्द भट्ट, हरी बल्लभ भट्ट,मोहन चन्द्र भट्ट ,मोहन चन्द सहयोग दे रहे है। रामलीला कमेटी के सचिव हेम पंत ने बताया की रामलीला मंचन के प्रमुझ पटर सहित आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले स्व. शिव दत्त भट्ट व् स्व. टेक बहादुर चन्द को रामलीला कमिटी व् आम जनमानस की और से श्रद्धांजलि ज्ञापित की गयी।