Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 10:59 am IST


हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, खुलेंगे स्वरोजगार के दरवाजे


नैनीताल: पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल  ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. हिमाचल के प्रशिक्षित पैराग्लाइडर्स से प्रशिक्षण लेकर युवा नैनीताल में साहसिक खेल को बढ़ावा देंगे. साथ ही पैराग्लाइडिंग से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.  डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जिले में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के दृष्टिगत 15 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. प्रशिक्षण के पांचवें दिन 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेकऑफ से सकुशल उड़ान भरी. धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से कमर्शियल पायलट बनाने हेतु 15 सदस्यीय दल को पर्यटन विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है.