रामनगर (नैनीताल)। ढेला के जंगल में शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन और स्थानीय लोगों ने सीओ से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।
ढेला रेंज के जंगल में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मुस्तकीम (42) का शव मिला था। शुक्रवार को मुस्तकीम के छोटे भाई मो. मुरसलीन और स्थानीय लोग कोतवाली में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह से मिले। मुरसलीन ने बताया कि उसके बडे़ भाई मुस्तकीम को कई दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे थे। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का शक जताया। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मुस्तकीम को बाघ ने मारा है या उसकी हत्या की है, इसकी जांच की जा रही है। सीओ से मिलने वालों में जकरिया मस्जिद के सदर हाजी सुलेमान, सभासद मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी, कांग्रेस नेता ताइफ़ खान, सोहराब सैफी, शिल्पेंद्र बंसल, जावेद खान, भाजपा नेता नदीम अख्तर, मोहम्मद मुस्तकीम, सभासद गुलाम सादिक, शोएब कुरैशी आदि रहे।