Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 4:14 pm IST


एसएसबी ने चलाया गया पौधरोपण अभियान


एसएसबी ग्वालदम ने उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अलग-अलग चरणों में सघन पौधारोपण किया जा रहा है। एसएसबी के अधिकारियों, कार्मिकों, वन विभाग, ग्रामीणों ने एसएसबी के नेतृत्व में उल्लास से पौधरोपण किया। एसएसबी कार्यालय ग्वालदम से दी गई जानकारी के अनुसार एसएसबी बल और संदीक्षा परिवार ने अभियान के तहत सघन पौधरोपण किया। अभियान में वन विभाग के वन अधिकारी मख्खन सिंह, हरि सिंह बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, प्रद्युम्न शाह, विनोद बिष्ट, संजय राम ,हीरा सिंह, गुलाब सिंह, अमित सोनकर एसएसबी के उप कमांडेंट किशोर कुमार पाठक , उपकमांडेंट सुमित भारद्वाज आदि शामिल रहे।