रुद्रप्रयाग-घरों प्लास्टिक बोतल व अजैविक कूड़ा से जिला मुख्यालय में जल्द ही भव्य व सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पालिका ने कार्ययोजना तैयार करते हुए भूमि चयन कर दिया है। नगर क्षेत्र के सात वार्डों में प्रतिदिन छह टन कूड़ा निकलता है, जिसमें दो टन जैविक व दो टन अजैविक कूड़ा शामिल है। जैविक कूड़ा से जहां पालिका खाद बना रही है, वहीं अजैविक कूड़े से अब निर्माण किया जाएगा। वेस्ट मटरियल से बनने वाला पार्क रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-सणगू मोटर मार्ग पर बेला-खुरड के समीप बनेगा, जहां पर भूमि चिह्नित की जा चुकी है। पार्क निर्माण का मुख्य उद्देश्य यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।