एसबीएस डिग्री कॉलेज में इको टूरिज्म के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात यह है कि यह स्नातक की रेगुलर पढ़ाई के साथ किया जा सकता है।
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में डिप्लोमा इन इको टूरिज्म (पर्यावरण पर्यटन) के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं। पाठ्यक्रम के प्रभारी डॉ. अंचलेश कुमार ने बताया कि इको टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम चल रहा है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है।