कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में आरोपी पुलिस वालों की बुधवार यानी आज कोर्ट में पेशी होनी है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम आरोपियों को बी वारंट पर अपने साथ ले जा सकती है। यही वजह है कि सीबीआई टीम मंगलवार को जांच से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त करने में व्यस्त रही। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट और स्वीपर से पूछताछ भी की।