Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 5:26 pm IST


केदारनाथ में रेन सेल्टर बनाने का काम शुरू


रुद्रप्रयाग: लम्बे समय से केदारनाथ धाम में यात्री बारिश, धूप और ठंड में बिना रेन सेल्टर के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहते हैं किंतु इस बार प्रशासन ने यात्रियों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए रेन सेल्टर बनाने का काम शुरू कर दिया है। करीब 200 मीटर तक रेन सेल्टर बनने से यात्रियों को दर्शनों के लिए लाइन में खड़े होने में परेशानियां नहीं होगी। प्रशासन द्वारा रेन सेल्टर के काम शुरू होने पर यात्रियों ने भी इसकी प्रशंसा की है।केदारनाथ धाम में वर्षो से बिना रेन सेल्टर के यात्री घंटों देर तक लाइन में खड़े रहते हैं। दर्शन के लिए नम्बर आने तक उन्हें खुले आसमान ने नीचे रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तीर्थयात्रियों की इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सकारात्मक पहल करते हुए यात्रियों के लिए रेन सेल्टर बनाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में 200 मीटर लम्बाई तक रेन सेल्टर बनाया जाएगा जबकि इसके बाद जरूरत पड़ते ही इसे बढ़ाया जाएगा।