नैनीताल के खुर्पाताल में इन दिनों बंदर व लंगूरों का आतंक बना हुआ है। बंदरों की डर से अब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, साथ ही यहां खेती को भी जंगली जानवरों ने खासा नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन तथा आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया है। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।