Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Dec 2024 12:48 pm IST


शराबी डंपर चालक ने पुलिस जिप्सी समेत तीन वाहनों को मारी टक्कर, लोगों में मची भगदड़


रामनगर: नैनीताल के रामनगर में शराबी डंपर चालक ने जमकर उत्पात मचाया. जहां डंपर चालक ने डायल 112 वाहन (पुलिस) समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. शराबी चालक ने पहले जिस्पी और स्कूटी को टक्कर मारी, फिर पुलिस के वाहन को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

जिप्सी और स्कूटी को मारी टक्कर, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान: जानकारी के मुताबिक, रामनगर के लखनपुर चुंगी में रानीखेत रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास शराबी डंपर चालक ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं इस शराबी चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी वाहन के साथ ही एक स्कूटी को टक्कर मार दी. ऐसे में मौके पर खड़े लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

बताया जा रहा है कि शराबी चालक ने डंपर को कई बार आगे पीछे कर जमकर उत्पात मचाया. शराबी चालक की इस हरकत से मौके पर मौजूद लोग खौफ में आ गए. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान डायल 112 वाहन से मौके पर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मी भी चालक की हरकत देख चौंक गए.

पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर कर दिया क्षतिग्रस्त: पुलिसकर्मियों ने चालक को डंपर से उतरने को कहा, लेकिन शराबी चालक ने पुलिस के 112 वाहन पर भी टक्कर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे एक बार फिर से मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं, पुलिस कर्मियों ने भी मुश्किल से अपनी जान बचाई.