फिल्म 'बाहुबली' में नेगेटिव किरदार से लोगों पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। एक्टर ने अपने सारे पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
लेकिन राणा ने रील्स डिलीट नहीं किया है। हालांकि, राणा ने यह कदम क्यों उठाया है, इसके पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। जाहिर है एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्हें इंस्टा पर लगभग 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।
दरअसल, राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया छोड़ने का एलान कुछ दिनों पहले ही कर दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह ऐसा कब करने वाले हैं।