Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 3:22 pm IST


धर्मनगरी को ड्रग फ्री बनाने की कवायद में जुटा अखाड़ा परिषद


हरिद्वार: अखाड़ा परिषद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' नशा मुक्ति अभियान में कदम से कदम मिला रहा है. इसे लेकर आज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में समाज के सभी वर्गों को 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' की मुहिम में जोड़ते हुए नशे से युवाओं को दूर किया जाएगा. पहल शुरू करते हुए श्री महंत रविन्द्र पुरी ने नशे से पीड़ित 21 युवाओं को गोद लेने की बात कही.मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक में बोलते हुए 40 वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार ने कहा आज प्रदेश भर में नशा एक बड़ी समस्या बन गया है. युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र भेजने से पहले सबसे पहले हमें किसी उचित नशा मुक्ति केंद्र तलाशना होगा, जो हमारे नजदीक ही स्थित हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा इस समस्या के लिए युवाओं में जन जागरण ही चलाना होगा. बैठक में इंटेलिजेंस में एएसपी जेआर जोशी ने कहा जो व्यक्ति नशे से पीड़ित हैं वह अपराधी से ज्यादा बीमार हैं. इस समस्या से निपटने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा.