भारत-चीन तिब्बत सीमा पर गश्त के दौरान तीन पोर्टरों की मौत के बाद कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी बुधवार को पीड़ित परिवारों के गांव पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतकों के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जा चुकी है। इसके अलावा एक-एक लाख रुपये और देने की घोषणा की है।