उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सतपुली के पास कल्जीखाल-मुंडेश्वर मोटर मार्ग देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरा मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल खाई से बाहर निकालकर पास के हॉस्पिटल भेजा गया.जानकारी के मुताबिक मैक्स सवार सभी लोग सतपुली से अपने गांव टीर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में मैक्स बेकाबू होकर खाई में गिर गया. वाहन के खाई में गिरते ही राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पट्टी पटवारी को दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से राजस्व पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण पहुंचाया गया.