कराची: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआइ प्रमुख इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने 20 अगस्त को अतिरिक्त जिला और सेशन जज जेबा चौधरी के बारे में टिप्पणी की थी। इसी प्रकरण में इस्लामाबाद के मारगल्ला पुलिस स्टेशन के एक मजिस्ट्रेट ने यह आदेश दिया है।