बागेश्वर-खोलियागांव का ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में चार दिन से बिजली नहीं थी। नया ट्रांसफार्मर सड़क तक पहुंच गया था लेकिन मजदूर नहीं होने से गांव तक ले जाने की परेशानी थी। गांव के युवाओं ने श्रमदान कर ट्रांसफार्मर को गांव तक पहुंचाया जिसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई है।