Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 8:00 am IST


धुमाकोट-भौन मार्ग पर डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चालक को किया रेस्क्यू


पौड़ी: धुमाकोट-भौन पीपली मार्ग पर सोमवार सुबह 8 बजे एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो‌ गया, जिसमें डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस दल ने राहत उपकरणों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर डंपर में घायल चालक हरिओम (40) पुत्र जमन सिंह चौधरी, निवासी इंद्रानगर खताड़ी रामनगर को उपचार हेतु सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रामनगर रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि  इस मार्ग पर कुछ वर्ष पहले बस दुर्घटना में 48 लोगों की जान चली गई थी। मार्ग की हालत सुधारने के लिए क्षेत्र के लोग लगातार मांग करते आ रहे थे। सड़क की हालत सुधारने के लिए वर्तमान में चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।