Read in App


• Fri, 22 Dec 2023 4:32 pm IST


पिथौरागढ़ : दुर्घटनाओं के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


पिथौरागढ़ जिले में वाहन दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके कारण लोग आक्रोशित हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और पाला ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

पिथौरागढ़ जिले में पिछले एक सप्ताह के भीतर पालाग्रस्त क्षेत्र में वाहन दुर्घटना होने से जहां तीन लोगों की मौत के साथ एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं. लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने विरोध जताया. यूथ कांग्रेस ने कहा दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में जिम्मेदार विभागों के द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिए कोई सुरक्षा के उपाय तक नहीं किये गये हैं. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की. जिसके बाद ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी राष्ट्रीय राज मार्गों और आन्तरिक मार्गों में क्रैश बैरियर लगाने और पालाग्रस्त क्षेत्रों में चूने का छिड़काव करने की मांग की.उन्होंने कहा अगर अब कोई दुर्घटना होगी तो सड़क से जुड़े विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी कराई जायेगी. दो दिन पूर्व नैनीपातल के पास पाला ग्रस्त क्षेत्र में वाहन दुर्घटना होने से यूथ कांग्रेस के दो युवाओं सहित तीन लोगों की मौत हुई थी.