इन दिनों करीना कपूर का चैट शो 'वॉट वूमन वांट' खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने शो के एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें वह कजिन रणबीर कपूर के साथ बात करती नजर आ रही हैं। इसमें एक्टर अपनी बेटी राहा कपूर की नो फोटो पॉलिसी पर बात कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में करीना कपूर खान के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर की प्राइवेसी के प्रति प्रॉटेक्टिव होने की बात की।साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह चाहते हैं कि राहा एक सामान्य जीवन बिताएं।
एक्टर ने कहा, 'माता-पिता के रूप में, हम राहा की प्राइवेसी की रक्षा करने जितना हो सकेगा हम करेंगे, हम चाहते हैं कि उसकी परवरिश सामान्य तरीके से, स्कूल जाने के लिए, दूसरे बच्चों के आसपास उसे बहुत खास महसूस न हो, उसे बस एक सामान्य जीवन जीना चाहिए। बातचीत में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग अपनी शादी को लेकर भी बात की साथ ही पत्नी की पसंद न पसंद का भी जिक्र किया।