Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 11:36 am IST


रुद्रपुर में फंदे पर लटकी मिली महिला, गुपचुप अंतिम संस्कार की थी तैयारी


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली। आनन-फानन परिजन देर रात पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार संजयनगर खेड़ा में बिलासी राय (55) अपने परिवार के साथ रहती थीं। मंगलवार शाम परिजन किसी समारोह में गए थे। घर पर बिलासी अकेली थीं। जब परिजन लौटे तो बिलासी अपने कमरे में लोहे के कुंडे पर साड़ी के फंदे पर लटकी थी। इसे देख परिजनों के हाथपांव फूल गए और शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार की रस्म में जुट गए। रात में ही परिजन शव को शिवनगर स्थित श्मशान घाट ले गए। रात करीब दो बजे थाना पुलिस को किसी ने महिला के अंतिम संस्कार की सूचना दी। एचएसओ भारत सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम श्मशान घाट पहुंची और संदेह के आधार पर शव को मोर्चरी भिजवाया। परिजनों का कहना है कि बिलासी का बड़ा बेटा नशे के दलदल में फंस चुका है और आए दिन घर में कलेश कर उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहता था। इसको लेकर बुजुर्ग अवसाद से गुजर रही थी।आशंका जताई कि बेटे के कारण ही बुजुर्ग ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। उधर, थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।