बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो। लेकिन वो अक्सर अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं।
दरअसल, आयरा अक्सर ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं। हालांकि, इस बार आयरा अपनी इंगेजमेंट रिंग की वजह से सुर्खियों में हूं। नुपुर ने अपने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में आयरा अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। रील में नुपुर ने आयरा को अंगूठी पहनाने से लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए हुए ढेर सारे पलों को दिखाने की कोशिश की है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते तो कभी साइकलिंग और कभी गार्डन में साथ झूलते हुए नजर आ रहे हैं।