Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Feb 2022 11:00 am IST


SWIFT से हटाए जाएंगे चुनिंदा रूसी बैंक, अमेरिका व सहयोगी देशों में बनी सहमति


अमेरिका व इसके सहयोगी देशों ने SWIFT वित्तीय व्यवस्था से रूस के चुनिंदा बैंकों को अलग करने का फैसला लिया है।  साथ ही रूस के सेंट्रल बैंक पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। यह कदम यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर लिया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रतिबंधित रूसी कंपनियों की संपत्तियों को लेकर जांच पड़ताल के लिए संयुक्त टास्क फोर्स को नियुक्त करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। यह जानकारी अमेरिका (US), यूरोपीयन यूनियन ( EU) फ्रांस ( France), जर्मनी (Germany), इटली (Italy), ब्रिटेन (UK) और कनाडा के प्रमुखों ने संयुक्त बयान जारी कर दिया । सोसाइटी फार वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फिनांशियल टेलीकम्युनिकेशन  (SWIFT)  दुनिया की प्रमुख बैंकिंग मैसेजिंग सर्विस है जिसमें करीब 200 से अधिक देशों में 11,000 बैंक व संस्थान जुड़े हैं। इसमें भारत भी शामिल है।  SWIFT एक वैश्विक बैंकिंग प्रणाली है।