Read in App


• Mon, 31 May 2021 9:22 am IST


बेटी और दामाद पर लगाया सात लाख की एफडीआर तुड़वाने का आरोप


हरिद्वार ।एक वृद्ध महिला ने अपनी  बेटी और दामाद के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए करीब सात लाख की एफडीआर हड़प लेने का आरोप लगाया है।
 कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 घास मंडी ज्वालापुर निवासी महिला मिंदर में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर बताया कि उसके पति बलजीत कई साल पहले भेल से रिटायर हो गए थे। उस समय बलजीत ने उसके नाम सात लाख ₹ की एफडीआर की थी एफडीआर के बारे में उसकी बेटी नीतू को पहले से ही जानकारी थी। नीतू की शादी राजकुमार उ निवासी रामपुर रणसुरा जिला सहारनपुर के साथ हुई। आरोप है कि 26 सितंबर 2019 को उसकी बेटी उसे बैंक में ले गई और केवाईसी के कागजात सत्यापित कराने के नाम पर उसका अंगूठा लगवा लिया और उसकी एफडीआर तुड़वाकर  ₹533000 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाकी के ₹213000 अपने पिता बलजीत के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। महिला ने बताया कि उसे इस मामले का पता तब चला जब पैसे की जरूरत होने पर वह बैंक पहुंची तब कर्मचारियों ने उसे विस्तार से पूरे प्रकरण की जानकारी दी ।
इस बारे में ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की । बाद में कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।