Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 11:53 am IST

नेशनल

भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन प्रक्रिया को बढ़ाएंगे आगे, IT क्षेत्र में भी मांगा सहयोग...


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग से मुलाकात की। इस दौरान भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने चर्चा की गई। 

जयशंकर ने इसे लेकर ट्वीट किया है कि, इस दोपहर सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री योंग से मुलाकात की। गन किम योंग सिंगापुर-भारत हैकथॉन यानि एसआईएच 2023 के तीसरे संस्करण के आयोजन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं।  इस मौके पर आईटी और फिनटेक क्षेत्र में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए योंग ने कहा कि, वो भारत के साथ इस क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने और सहयोग करने के इच्छुक हैं। 

बताते चलें कि, भारत और सिंगापुर ने पिछले महीने अपनी-अपनी ऑनलाइन पेमेंट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ को जोड़ने की शुरुआत की थी। इससे दोनों देशों के बीच लेनदेन को आसान बनाया जा सकेगा। योंग ने कहा कि, भारत आज आईटी और फिनटेक के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है। हम इस क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं को तलाश रहे हैं।