बेरीनाग में वन विभाग के विश्राम गृह में कुछ लोगों ने अवैध कब्जे की कोशिश की है। लोगों के इसे अपनी जमीन बताकर विश्राम गृह का बोर्ड हटाकर अतिक्रमण करने से विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाया। वन विभाग का विश्राम गृह चार वर्ष पूर्व आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके आसपास की जमीन में अवैध कब्जा कर लिया। रेंजर के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाया। रेंजर चंद्रा महरा ने कहा अवैध कब्जा हटा लिया गया है।