Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 2:00 pm IST

नेशनल

जिला अस्पताल से 3 दिन की बच्ची चोरी


मध्य प्रदेश के देवास में जिला अस्पताल से 3 दिन की नवजात बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों ने इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया। चोरी गई बच्ची शाजापुर निवासी टीना विशाल वर्मा की है।बच्ची चोरी होने की घटना के तीन दिन बाद भी मामले में कार्रवाई न होने पर शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे भाजपा नेता रुपेश वर्मा ने अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पूर्व पार्षद रुपेश वर्मा को पकड़ा फिलहाल पार्षद का उपचार जारी।वहीं देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि आप सभी चिंता न करें। पूरा पुलिस प्रशासन,नगर निगम की टीम सहित अधिकारी वर्ग अपने-अपने स्तर पर बच्ची को खोजबीन में लगा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची को तलाशना हमारी पहली प्राथमिकता। हमने करीब 27 अलग-अलग दल बनाए हैं। हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल चल रही है। सीसीटीवी बंद होने को लेकर भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है।