ट्रक पर रखे एक 12 मीटर (करीब 40 फीट) लंबी 'व्हेल मछली' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. ट्रक के ऊपर इतनी बड़ी मछली को देख लोग भी हैरान रह गए, ऐसे में सवाल उठने लगे कि आखिर इतनी बड़ी मछली ट्रक पर आई कैसे, इसकी सच्चाई क्या है? दरअसल, इस मामले की हकीकत कुछ हटकर है. असल सी दिखने वाली यह 'व्हेल मछली' नकली है. ये एक प्रतिकृति है. जो ब्रिटेन के रेडकार (Redcar) और व्हाइटहेवन (Whitehaven) की कला प्रदर्शनी में भी नजर आ चुकी है.